• प्रत्येक महाविद्यालय / विश्वविद्यालय से 1 प्रतिभागी ले सकेगें।
• प्रतिभागी “आठवाँ अंतर्राष्ट्रीय श्रीनाथ हिन्दी महोत्सव, जमशेदपुर, 2024” के प्रथम 2 दिन की गतिविधियों से संबद्ध 30 सेकंड का एक रील्स बनाएंगे ।
• प्रतिभागी द्वारा बनाया गया रील्स केवल श्रीनाथ विश्वविद्यालय के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही पोस्ट किया जाएगा।
• प्रतिभागी रील्स को व्यक्तिगत रूप से कहीं भी पोस्ट नहीं करेंगे।
• प्रतिभागी श्रीनाथ विश्वविद्यालय के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए रील्स के व्यूज़ को बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
• निर्णय रचनात्मकता, रील्स के व्यूज़, सामग्री और विचारों पर आधारित होगा।
• रील पर अपने महाविद्यालय / विश्वविद्यालय का नाम न जोड़ें। अन्यथा यह अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
• प्रतियोगिता के लिए बनाए गए रील्स को प्रतिभागी 21 दिसम्बर, अपराहन 4:30 से 5:00 बजे तक विश्वविद्यालय भवन के आई.सी.टी. कक्ष में जमा करेंगे।
• निर्णायक का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
• सभी प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने के लिए मात्र ५०/- रु. शुल्क प्रति प्रतिभागी देय होगा।
• पूर्व सूचना दिए जाने पर प्रतिभागियों के रहने की व्यवस्था २००/- रुपये सशुल्क की जाएगी।
--
कार्यक्रम प्रभारी : श्रीमती चंचल कुमारी महतो - 8340113495 & Email: rs.hm@srinathuniversity.ac.in